Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 6, 2024

नवांकुार संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति ने लगाई चंदेरी साड़ी की स्टॉल



समिति के सहयोग से किया 90 समूहों को बैंक से लिंकेज

शिवपुरी-आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नवांकुार संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति के द्वारा वार्ड नं.17 चंदेरी में चंदेरी साड़ी की स्टॉल लगाई गई और इस समिति के सहयोग से 90 समूहों को बैंक से लिंकेज कर इस योजना से लाभान्वित कराने में अपना योगदान दिलाया गया। जानकारी देते हुए नवांकुार संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति के अमर सिंह यादव ने बताया कि नवाकुर संस्था. ग्राम विकास माताटीला समिति जुगीपुर के कार्यों पर म. प्र. के मुख्य्मंत्री ने डे एन यू एल एम शहरी राज्य आजीविका मिशन योजना एवं जन अभियान परिषद पीएम स्व निधि हितग्राहियो को बड़ी सौगात के रूप में कार्यक्रम लक्ष्य दिया।

संस्था के मार्ग दर्शन में क्रियान्वित समूहों को चंदेरी साड़ी को कई प्रदेशो में सेल का लायसेंस मिला है। समूहों के इस विकास के लिए संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति के सहयोग से 90 समूहों को बैंक लिंकेज किया गया है। सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्यब्यक दीपक भट्ट, शहरी विकास अभिकरण डे एन यू एल एम से शिवम वर्मा एवं ग्राम विकास माताटीला समिति से अमर सिंह यादव सहित अन्य समाज सेवियों ने वार्ड नं.17 के पास मेला ग्राउंड चंदेरी जिला अशोकनगर में स्थान उपलब्ध होने पर महिला समूहों के साथ उपस्थित रहे जहां मुख्यमंत्री का आगमन हुआ और अवलोकन किया गया।

No comments:

Post a Comment