प्रांतीय भारत को जानो में रेणु अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक रक्तदान हेतु अमित खण्डेलवाल व नगर समन्वयक हरिओम अग्रवालशिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ विभिन्न सेवाग गतिविधियों में अग्रणीय रहने वाली सेवाभावी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के तीन सदस्यों का प्रांतीय कार्यकारिणी में मनोनयन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से शहर शिवपुरी के लिए हरिओम अग्रवाल को नगर समन्वयक, श्रीमती रेणु अग्रवाल को प्रांतीय संयोजक भारत को जानो व अमित खंडेलवाल को प्रांतीय संयोजक रक्तदान हेतु नियुक्त किया गया।
बताना होगा कि भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी में शिवपुरी जिले की शाखा वीर तात्या टोपे के तीन पदाधिकारियो को स्थान मिला है जिसमें इन तीनों ही मनोनीत पदाधिकारियों हरिओम अग्रवाल नगर समन्वयक, श्रीमती रेणु अग्रवाल प्रांतीय संयोजक भारत को जानो व अमित खंडेलवाल को भारतीय संयोजक रक्तदान मनोनीत होने पर संस्था के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया और प्रांतीय संस्था के प्रति आभार प्रकट किया गया कि उन्होंने अंचल शिवपुरी से तीन सदस्यों को प्रांतीय कार्यकारिणी में स्थान प्रदान किया। इस दौरान इन सभी को प्रांतीय टीम में शामिल होने पर बधाई देने वालों में वीर तात्याटोपे शाखा अध्यक्ष अशोक जैन, सचिव राजकृष्ण गौङ, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित समस्त शाखा पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे और तीनों को बधाई प्रेषित करते हुए प्रांत अध्यक्ष अमित जैन व महासचिव नीरज अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment