शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में आगामी चुनावों के मद्देनजरर चलाये जा रहे अबैध शराब, अबैध गांजा, अबैध हथियार के अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल से अबैध गांजा लेकर करैरा तरफ से दिनारा तरफ आ रहा है, उक्त सूचना से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने थाने के बल के साथ बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में कार्यवाही करते हुये प्रीती ग्लोबल यूनिवर्सिटी शिवपुरी झांसी हाईवे रोड पर शिवपुरी करैरा तरफ से आने वाले बाहनों को रोक चैक किया,
वाहन चैकिंग में एक व्यक्ति सीटी 100 बाईक से करैरा तरफ से आता दिखा, जब चैक किया तो उक्त मोटर साईकिल यूपी 93 बीआर 5716 पर सवार शेर सिंह पुत्र मनीराम पाल उम्र 30 साल निवासी बसाई थाना रक्सा जिला झांसी उ.प्र. का पि_ू बैग को खोलकर चैक किया तो उक्त बैग मे से एक पैकट सेलो टेप लिपटा हुआ व दूसरे पालिथिन को उक्त दोनो पैकेट व पालिथिन को खोलकर चैक किया तो उसमे सूखा गांजा मिला, जिसको इलेक्ट्रानिक तराजू पर तौल किया गया तो दोनो पैकेट मे से कुल 05 किलो 890 ग्राम गांजा जिसकी अतंर्राष्ट्रीय कीमत 5,88,500/- रूपये करीबन होना पाया गया व आरोपी के कव्जे से बाईक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण जांच में लिया गया।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना दिनारा उ.नि. संतोष भार्गव, सउनि विवेक भट्ट, सउनि सोबरन सिंह सिसौदिया, प्रआर.सेवाराम पाण्डे, प्रआर दीपक उपाध्याय, प्रआर हिमांशू चतुर्वेदी, आर धर्मेन्द्र लोधी, आर. मनोज यादव, आर. नन्दकिशोर शर्मा, आर.रामपाल जाट, आर.चालक मनीष गोस्वामी, सैनिक सुरेन्द्र यादव, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment