Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 24, 2024

एमबी बोर्ड परीक्षा परिणाम में रंगढ़ रेनबो की छात्रा काव्या ने टॉप टेन की सूची में


शिवपुरी
। शिक्षा के स्तर में लगातार शिवपुरी में सुधार हो रहा है अनेकों वर्षों से कई छात्र एमपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करते है। एक बार फिर से वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में शामिल हुए 10-12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो इसमें पिछोर की एक बालिका ने 9वां जबकि जिलाम मुख्यालय शिवपुरी की होनहार बालिका काव्या सोनी जो कि छत्री रोड़ स्थित रन्गढ़ रेनवो स्कूल में अध्ययनरत रही, ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 8वां स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर रन्गढ़ रेन्वो स्कूल के डायरेक्टर अशोक रन्गढ़ ने छात्रा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और इससे प्रेरित होकर अन्य छात्र-छात्राऐं भी आगे बढ़ेंगी, ऐसा विश्वास जताया। बताना होगा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल का 12वीं और 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। इस रिजल्ट में रंगढ़ रेनबो स्कूल की स्टूडेंट काव्या सोनी के दसवीं क्लास में 500 में से 487 अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट में 8वां स्थान प्राप्त किया। प्राइवेट स्कूलों में से केवल रन्नगढ रेनबो स्कूल की एकमात्र काव्या सोनी ने ही प्रदेश की मेरिट में अपना स्थान प्राप्त कर अंचल शिवपुरी का नाम संपूर्ण प्रदेश में रोशन किया है।

No comments:

Post a Comment