Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 18, 2024

कउमावि आदर्श नगर में छात्राओं को तिलक लगा कर पुस्तक वितरण के साथ मनाया प्रवेशोत्सव


सत्र के पहले ही दिन सैंकड़ों बच्चों ने उत्साह के साथ की सहभागिता

शिवपुरी- शहर के आदर्श नगर स्थित एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक कर विद्यालय में स्वागत किया गया और पुस्तकें वितरित की गईं। विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र.छात्राओं ने इस समारोह में ग्रीष्मावकाश उपरांत भाग लेकर अपनी नई शैक्षणिक यात्रा का आरंभ किया।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता खंडेलवाल ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पण और अनुशासन की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पूंजी है और इसे प्राप्त करने के लिए प्रत्येक छात्र को कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन करना चाहिए। विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक भगवती प्रसाद शर्मा, हरिराम मिश्रा, स्नेह सिंह रघुवंशी, हरिराम मिश्रा, मनोज पुरोहित, स्वदेश चालीसगांवकर, धर्मेंद्र कबीर, खेल शिक्षक श्रीपाल, श्रीमती हेमलता चौधरी, रंजना शर्मा, हिरोदा मरकाम, अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती शक्ति अवस्थी, ज्योति भार्गव और आरती शुक्ला ने भी इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने नए सत्र की शुरुआत के अवसर पर छात्र-छात्राओं को विद्यालय के नियमों और अनुशासन के पालन के महत्व के बारे में जानकारी दी। 
विद्यालय परिवार ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करें और इस नए सत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करें। शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास और लगन आवश्यक है। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र.छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में नए सत्र की शुरुआत की। इस प्रवेश उत्सव ने न केवल छात्रों के मनोबल को बढ़ाया बल्कि उन्हें नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयार भी किया। विद्यालय के इस प्रवेश उत्सव ने यह संदेश दिया कि शिक्षा के प्रति समर्पण और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है और यही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।

No comments:

Post a Comment