---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 17, 2024

ईद-उल-अजहा पर हुई विशेष नमाज


अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ, गले मिलकर दी एक-दूसरे को दी बधाई

शिवपुरी- जिला मुख्यालय स्थित मस्जिदों पर मुस्लिम समुदाय के लोंगों के द्वारा कुर्बानी के पर्व के रूप में ईद-उल-अजहा मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह पर ईदु उल अजहा की नमाज मुफ्ती इकरार उद्दीन ने सुबह 8 बजे अदा कराई। इसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज अदा कराई गई। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे सभी ने एक-दूसरे को मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईदगाह पर शहर काजी बलीउद्दीन ने ईद-उल-अजहा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नमाज के बाद दुआ हुई। इस मुबारक मौके पर अल्लाह तआला से सभी मुस्लिम लोगों ने अमन चैन के साथ-साथ आपस मे भाई चारा हमेशा कायम रखने के लिए दुआ की गई। इसके बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिल ईद की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शहर कई प्रमुख लोग भी ईदगाह पहुंचे और ईद के अवसर शुभकामनाएं दीं। बता दें कि ईद की पूर्व रविवार को देर रात तक लोग अपनी आवश्यकता के सामग्री खरीदने में व्यस्त रहे थे। बाजारों में रौनक व चहल पहल मध्य रात्रि तक जारी रही और आज सोमवार की सुबह सुबह नए-नए वस्त्र पहनकर सभी उम्र के लोग ईदगाह ईद की नमाज अदा करने के पहुंचे थे। ईदगाह में खचाखच भीड़ थी। सभी लोग अपनी-अपनी जगह लेने के लिए उत्साहित दिखे। गर्मीं के चलते लोग नमाज पढऩे के लिए अपने घरों से दरी साथ लाये थे। इसके बाद ईद की नमाज पूरे अकीदत के साथ पड़ी गई। नमाज के बाद देश व दुनिया उन्नति व अमन व शांति की दुआ कराई गई।

No comments: