Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 30, 2024

जिला खेल अधिकारी के निर्देशन में यंगेस्ट एथलीट चकोर ने हासिल किया गोल्ड मैडल



भोपाल में आयोजित सैल्युला पिंक मैराथन कॉम्पटीशन में भाग लेकर अंचल शिवपुरी का नाम किया रोशन

शिवपुरी- अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए एक 9 वर्षीय पुत्री ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि वह पहली ही एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेकर अंचल का नाम रोशन करते हुए गौल्ड मैडल हासिल किया। यह कर दिखाया डॉ.प्रदीप सिंह की होनहार 9 वर्षीय पुत्री सुभद्रांगी सिंह सिकरवार (चकोर)ने जिन्होंने जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में भोपाल में आयोजित सैल्युला पिंक एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए अंचल शिवपुरी को पहली ही एथलीट में गोल्ड मैडल हासिल कर शिवपुरी जिला सहित ग्वालियर-चंबल संभाग का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रोशन किया है। 

यहां चकोर ने 30 जून को भोपाल में विश्व प्रसिद्ध पिंक मैराथन के धावकों के साथ अपना दमखम दिखाया और गोल्ड मेडल हासिल किया। बताना होगा कि डॉ.प्रदीप सिंह के द्वारा अपनी होनहार पुत्री चकोर को प्रारंभ से ही आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन दिया गया और यही कारण रहा कि वह एक ओर जहंा मेडीकल कॉलेज में आयोजित स्कैटिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहीं तो वही अब वह जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में एथलीट की तैयारी कर रही थी यहां एथलीट कोच पवन शर्मा के मार्गदर्शन में चकोर ने प्रतिदिन जिला खेल परिसर में अपने पिता की निगरानी में अभ्यास किया और इस अभ्यास का यह परिणाम रहा कि आज चकोर ने अपनी पहली ही भोपाल सैल्युला पिंक मैराथन में धावकों में शामिल होकर सबसे यंगेस्ट एथलीट का खिताब हासिल किया और उसे मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट करते हुए अन्य उपहार प्रदान किए। चकोर की इस सफलता पर समस्त खेल विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों सहित खेल परिसर में आनेवाले प्रतिभागियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment