---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, June 20, 2024

पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजन


शिवपुरी/पोहरी-
पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  अंतरष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। इस अवसर पर अंर्तरष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 जून से लेकर 25 जून तक चलेगा। जहा बीएमओ डॉ दीक्षान्त गुधेनिया ने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की 23 जून से शुरुआत होगी जहा बनाये गए समस्त 246 बूथों पर 0-5 बर्ष तक के बच्चों को पोलियो को दवा पिलाई जायेगी। 24 व 25 जून को टीमें बूथ से छूटे हुए बच्चो को घर-घर भ्रमण कर दबा पिलाई जाएगी। इस दौरान समस्त विभाग प्रमुखों से इस अभियान के सफल संचालन हेतु सहयोग की कहा जिस पर ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स में उपस्थित प्रमुखों द्वारा अपनी सहमति दर्ज करायी। इस दौरान तहसीलदार निशा भारद्वाज, सीडीपीओ नीरज सिंह गुर्जर सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

No comments: