Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 17, 2024

स्व.मनोहर सिंह बैस स्मृति ओपन टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में रितिक गुप्ता बने विजेता


कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बांटे पुरूस्कार

शिवपुरी- टेनिस के क्षेत्र में अपने समय के मशहूर टेनिस प्लेयर स्वर्गीय मनोहर सिंह बैंस की स्मृतियों को संजोते हुए जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में दो दिवसीय ओपन टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और यहां विजेता के रूप में रितिक गुप्ता ने स्व. मनोहर सिंह बैस स्मृति ओपन टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब हासिल कर पुरूस्कार प्राप्त किया जबकि उपविजेता आशुतोष उपाध्याय रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी सहित जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे व कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय संखला व बसंत शर्मा ने की। इसके साथ ही यहां दो दिवसीय फायनल मुकाबला में खिलाडिय़ों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और आखिरकार फायनल में रितिक ने आशुतोष को सीधे 2 सेटो में 6-2- 6-1 से हरा कर फाइनल का पुरूस्कार जीत लिया इस अवसर मैच के सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन कलेक्टर रविन्द्र चौधरी द्वारा किया गया उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कहा कि खेल भावना से खेले और भविष्य में नए खिलाडिय़ों को भी खेल सिखाए ताकि अन्य टेबिल टेनिस की प्रतिभाऐं भी निखरकर सामने आए। इस दौरान प्रतियोगिता के संरक्षक अजय सांखला के द्वारा सभी खिलाडिय़ों व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment