---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 21, 2024

वन अमले ने ग्राम गढीबरोद में वन भूमि पर किए गए अवैधानिक कब्जे को हटवाया


शिवपुरी-
वन परिक्षेत्र शिवपुरी सामान्य की सबरेंज सुरवाया की बीट गढीबरोद अ के कक्ष क्रमांक पीएफ 991 अंतर्गत वन भूमि पर ग्रामीणों द्वारा काटेदार बागड़ से नवीन अतिक्रमण का प्रयास किए जाने पर वन अमले द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।

उप वनमण्डल शिवपुरी के उप वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि आज शनिवार को वन अमले द्वारा सुरवाया की बीट गढीबरोद अ के कक्ष क्रमांक पीएफ 991 अंतर्गत ग्रामीणो द्वारा अवैधानिक रूप से किए गए कब्जे को मौके पर पहुंचकर हटवाया गया। वन अमले द्वारा जे.सी.बी. की मदद से कांटेदार बागड हटवाई। रिक्त वन भूमि पर अतिक्रमण रोधी खंती खोदकर खैर, बबूल, प्रोसोफिस के बीज की बुवाई की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान न ही किसी ग्रामीण की झोपडिया तोडी गई है और न ही उनके साथ बदसलूकी व मारपीट की गई है और न ही किसी की फसल नष्ट की गई। इस प्रकार नवीन अतिक्रमण के प्रयास को विफल किया गया। समस्त कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी गोपाल सिंह भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment