कन्या विद्यालय में मना दीक्षारम्भ समारोहशिवपुरी। विगत दिवस शिवपुरी के कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह नव प्रवेशित विद्यार्थी हेतु अभिप्रेरण कार्यक्रम संपन्न हुआ , जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री देशराज नारोलिया एवं कन्या महाविद्यालय की जन भागीदारी अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता की उपस्थिति में अतिथियों ने मां सरस्वती, की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित, पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की असली संरक्षक किसी हद तक महिला शक्ति ही है, अगर यह कहा जाए तो कुछ गलत न होगा क्योंकि वो महिला शक्ति ही है जो न केवल अपने परिवार अपने समाज और अपने कार्यस्थल व देश के सृजन में बराबर से समय व ऊर्जा खर्च कर रही है। कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्य विनय धौलपुरिया, मुकेश गोयल, गायत्री राठौर, राजवीर आदिवासी, अनुराधा खेेमरैया, प्रभारी प्राचार्य डॉ ज्योत्सना सक्सेना, डॉक्टर एस एस खंडेलवाल, डॉक्टर एस राठौड़, डॉ प्रदीप भार्गव, प्रोफेसर मनोज जैन, डॉक्टर अनीता कैमूर, डॉक्टर मौर्य, डॉक्टर भरत सिंह जयंत, डॉ रेनू राय, डॉ अजय सिंह राय, डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉक्टर देवेंद्र सिंह, श्रीमती फुल केरिया, इक्का कुमारी मुस्कान सोनी, श्रीमती मंगलेश शर्मा, देवेंद्र व छात्राएं उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment