Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 10, 2024

भाविप शाखा वीर तात्याटोपे ने सेवा कार्य कर मनाया स्थापना दिवस



शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे के द्वारा संस्था के 62 वें स्थापना दिवस को सेवा के लिए  समर्पित कर मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम परिषद के सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल व बिस्कुट के पैकेट वितरित कर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। सदस्यों द्वारा वार्ड में उपस्थित मरीजों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ्र

इसी क्रम में द्वितीय कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय परिसर के कल्याणी भवन में मानवता के सहयोग से मरीज के अटेंडर को भोजन कराया। इस अवसर पर शाखा की मातृशक्ति की उपस्थिति सराहनीय रही उन्होंने अपने हाथों से मरीज को भोजन परोसा। इस अवसर पर शाखा संरक्षक इंजीनियर केबी चतुर्वेदी, पूर्व संरक्षक नीरज अग्रवाल, नवीन गुप्ता, कपिल भाटिया, कार्यक्रम संयोजक सीएम नागपाल, शाखा अध्यक्ष अशोक जैन, शाखा सचिव राजकृष्ण गौङ, शाखा कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती नूपुर गोयल, श्रीमती पूनम भाटिया, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती किरण अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित हुए। अंत में शाखा सचिव द्वारा सभी सदस्यों व मानवता परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मानवता द्वारा किए जाने वाले इस कार्य की सराहना की और भारत विकास परिषद को इस सेवा का अवसर देने के लिए सभी का साधुवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment