---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 2, 2024

तीन आवासीय कॉलोनी और 1500 से ज्यादा पीएम जनमन आवास बनाकर शिवपुरी जनपद देश में प्रथम


विधायक देवेंद्र जैन के प्रयासों से बनी तीनो कॉलोनी, कहा एक भी सहरिया आदिवासी बिना पक्की छत के नहीं रहेगा

शिवपुरी- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजातीय समुदाय के उत्थान का संकल्प और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की अंत्योदय की अवधारणा को मूर्त रूप देने के प्रयासों के कारण ही अतिपिछड़े जनजातीय समुदाय को पक्की छत नसीब हो रही है, यह पहली बार है कि मप्र के अति पिछड़ी जनजातियों बेगा, सहरिया, सहरिया को गुणवत्ता पूर्ण और सुन्दर पक्की छत वाले घर का लाभ मिलने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओ का घर-घर जाकर प्रशासन के द्वारा लाभ दिया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू की गयी पीएम जनमन योजना के कारण संभव हो पा रहा है।

इसी तारतम्य में शिवपुरी विधानसभा पूरे देश में अपने गुणवत्तापूर्ण और आकर्षक आवास एवं कॉलोनी निर्माण के कारण देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। शिवपुरी विधानसभा के विधायक देवेंद्र जैन का प्रयास है कि ऐसी सुन्दर सुन्दर कॉलोनी का निर्माण विधानसभा की हर सहरिया बाहुल्य पंचायत में हो और इन कॉलोनी मे निवासरत हर सहरिया आदिवासी के पास सरकार की हर योजनाओ का लाभ मिले, रोड, हर घर नल से जल, बिजली, चौपाल, सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट की सुविधा इन कॉलोनियों में दी जायेगी। जैसा कि विदित है कि शिवपुरी जनपद ने ग्राम पंचायत हातोद, कोटा, डबिया में सुव्यवस्थित पीएम जनमन कॉलोनी बनाकर पूरे देश का ध्यान अपनी और खींचा था अब 1540 पीएम जनमन आवास भी पूर्ण कर लिए है।

कलेक्टर के निर्देशन में जनपद सीईओ और टीम ने मिलकर किया कार्य, मिली प्रशंसा
कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी के द्वारा भूमि उपलब्धता से लेकर आवास पूर्ण होने तक हर स्तर पर सघनता से मॉनिटरिंग की है और जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा और उनकी टीम को सहरिया हितग्राहियों के प्रति संवेदनशील रहकर काम करने के लिए निर्देशित किया, आवास के लिए उपप्योग होने वाली सामग्री की सस्ते दामों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के अतिरिक्त बैंकर्स की बैठक कर आसानी से एवं गाँव गाँव तक आवास की राशि का वितरण सुनिश्चित करवाया। यहां सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के द्वारा प्रतिदिन इन कॉलोनियों का निरिक्षण कर सचिव जीआरएस सरपंच के अतिरिक्त कारीगर, मजदूर तक से चर्चा कर, मोटिवेट करके, उनकी समस्यायों का निराकरण करके कॉलोनी की उत्कृष्ट गुणवत्ता सुनिश्चित करवाई। सीईओ मरावी के प्रयासों से शिवपुरी पूरे देश के लिए नजीर बन गया है एवं उन्होंने इसके लिए सीईओ जनपद शिवपुरी गिर्राज शर्मा और उनकी टीम को बधाई, शुभकामनाये भी दी है।

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी कर चुके हैं कॉलोनी का निरीक्षण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जब इन कॉलोनी का निरिक्षण किया तब उन्होंने इन कॉलोनियों की गुणवत्ता की विशेष तारीफ की, उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के निर्माण से सहरिया आदिवासियों के जीवन में वृहद स्तर पर परिवर्तन आगामी समय में हम सभी को देखने के लिए मिलेगा। बताना होगा कि शिवपुरी जनपद ने अभी तक 1540 आवास के साथ साथ तीन कॉलोनी पूर्ण कर ली है, देश में ऐसा करने वाली एकमात्र जनपद है। इसके अतिरिक्त कॉलोनी वाली सभी पंचायतो में पात्रता पर्ची, आवास,पेंशन, पोषण आहार के लिए अब कोई पात्र हितग्राही शेष नहीं है, इन योजनाओ का सेक्चुरेशन भी किया जा चूका है। कलोथरा, सकलपुर,इमलिया, बड़ागांव , भानगढ़, कराइ केराउ, मझेरा पंचायतो के द्वारा बड़ी संख्या में गुणवत्ता पूर्ण आवास पूर्ण किये हैं।

इनका कहना है -
अति पिछड़ी सहरिया जनजाति के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुन्दर घर बने ये लगातार हम कोशिश कर रहे है,पीएम जनमन योजना मेरी प्राथमिकता में है हम लोग कॉलोनी में 280(1)के तहत आधारभूत संरचनाओं का निर्माण भी करवा रहें है।
रविंद्र कुमार चौधरी
कलेक्टर शिवपुरी

पंचायत के अमले की दिनरात के अथक परिश्रम की वजह से ये संभव हुआ है,कॉलोनी भी उत्कृष्टता की परिचायक है, निकट समय में अधिक से अधिक कॉलोनी का निर्माण किया जायेगा।

उमराव सिंह मरावी
सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी

No comments: