शिवपुरी-एक बार फिर से जूडो में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला मुख्यालय शिवपुरी की जवाहर कॉलोनी निवासी हंसिका भार्गव पुत्र जितेन्द्र भार्गव के द्वारा 68वीं राज्य स्तरीय 14 एवं17वर्षीय बालिका शालेय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत व कांस्य पदक हासिल करते हुए बेस्ट जुडो का पुरूस्कार प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर हंसिका भार्गव के जूडो कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी ने हर्ष जताते हुए सभी जूडो खिलाडिय़ों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताना होगा कि 68 बी राज्य स्तरीय 14 वर्ष एवं 17 वर्ष बालक बालिका में शालेय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले को 12 स्वर्ण पदक एक रजत पदक तीन कांस्य पदक सहित 14 पदक प्राप्त किए है और इन पदकों के साथ ग्वालियर संभाग ओवरऑल चैंपियन बना और प्रतियोगिता के बेस्ट जूडो खिलाड़ी का अवार्ड भी बालक वर्ग और बालिका वर्ग में शिवपुरी के खिलाडिय़ों को प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में अरमान खान बेस्ट जूडो को जबकि बालिका वर्ग में हंसिका भार्गव को बेस्ट जुडो का अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया। इन खिलाडिय़ों को अंचल शिवपुरी के सभी खेलप्रेमियों ने बहुत-बहुत बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शिवपुरी-एक बार फिर से जूडो में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला मुख्यालय शिवपुरी की जवाहर कॉलोनी निवासी हंसिका भार्गव पुत्र जितेन्द्र भार्गव के द्वारा 68वीं राज्य स्तरीय 14 एवं17वर्षीय बालिका शालेय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत व कांस्य पदक हासिल करते हुए बेस्ट जुडो का पुरूस्कार प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर हंसिका भार्गव के जूडो कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी ने हर्ष जताते हुए सभी जूडो खिलाडिय़ों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताना होगा कि 68 बी राज्य स्तरीय 14 वर्ष एवं 17 वर्ष बालक बालिका में शालेय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले को 12 स्वर्ण पदक एक रजत पदक तीन कांस्य पदक सहित 14 पदक प्राप्त किए है और इन पदकों के साथ ग्वालियर संभाग ओवरऑल चैंपियन बना और प्रतियोगिता के बेस्ट जूडो खिलाड़ी का अवार्ड भी बालक वर्ग और बालिका वर्ग में शिवपुरी के खिलाडिय़ों को प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में अरमान खान बेस्ट जूडो को जबकि बालिका वर्ग में हंसिका भार्गव को बेस्ट जुडो का अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया। इन खिलाडिय़ों को अंचल शिवपुरी के सभी खेलप्रेमियों ने बहुत-बहुत बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment