Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 5, 2024

वर्षाकाल के मौसम में ग्राम विकास माताटीला के द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की जा रही मदद


आपदा से जुड़े संसाधनों का प्रशिक्षण प्रदान कर किया जा रहा ग्रामीणाों को जागरूक

शिवपुरी- कभी बाढ़-आपदा का संकट आ जाए तो उससे प्रभावित लोगों की सुरक्षा को लेकर ग्राम विकास माताटीला समिति अपना अहम योगदान क्षेत्र में प्रदान कर रही है जहां क्षेत्र में डोमडा नदी की बाढ़ से प्रभाबित लोगो को बाढ़ आपदा से बचने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए आपदा से जुड़े संसाधानों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि ग्रामीणजन भी जागरूक होकर आपदा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर सके। यहां आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें आपदा प्रभाबितो को टोल फ्री न. 1079 विशेष गंभीर समस्या आ जाने पर कॉल करने की सलाह दी गई एवं यहां गोता खोर रवि लोधी की बाढ़ आपदा की टीम जो दिन और रात्रि मे कभी भी आने बाली बाढ़ से संबधित जन हानि होने से बचाने हेतू स्थानीय आपदा प्रबंधन की टीम के साथ मिलकर सभी संसाधनों के सहित जनमास के बीच आपात कालीन स्थितियों मे हमेशा सहयोग हेतू अनुभवी एवं युवाओं की टीम सेवा के लिए तत्पर है।

इस समय हमारा भारी बाढ़ बाला क्षेत्र होने से हमें आपदा से जुड़े सभी संसाधन जुटाये जा चुके है और ग्राम विकास समिति माताटीला के द्वारा आपदा के समय गोता लगाना, नाव चलाना, टूब पे बैठकर जल भराब में तैरना सिखाने हेतु और ज्यादा टीम तैयार कर अधिक से अधिक लोगो बाढ़ से होने बाली जन हानि को बचाने के लिए हम यह समाज सेवा का नेक कार्यों में अपना अमूल्य समय देकर जन जागरुकता का विशेष कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु हमें म. प्र. जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्यब्यक देवी शकर शर्मा के मार्गदर्शन मे नवाकुर संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति जो पूर्व मे माताटीला डैम पर हर वर्ष पानी की बाढ़ आती रहती थी तब भी संस्था उस जगह पर बाढ़ पीडि़तो को खाने पीने का प्रबंध करती चली आ रही है तभी इस संस्था का नाम माताटीला समिति पड़ा है।

No comments:

Post a Comment