---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 9, 2024

भटनावर जेएसके पर पदस्थ 2 सीएसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर शिक्षकों ने दी भावविनी विदाई




शिवपुरी/पोहरी-
पोहरी अनुभाग के भटनावर संकुल पर प्रतिनियुक्ति पर पिछले 4 बर्षो से पदस्थ सीएसी ब्रजमोहन जाट व कुलदीप श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना पर भेज दिया है जिसके बाद भटनावर संकुल के शिक्षकगणों में प्रसिद्द स्थल सतमडी पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बीईओ मोतीलाल खंगार, संकुल प्राचार्य भरत सिंह धाकड़, बीईओ अबधेश सिंह तोमर, जनशिक्षक बलवीर सिंह तोमर, सीएम राइज प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।

जहाँ सभी शिक्षकों ने सीएसी ब्रजमोहन जाट व कुलदीप श्रीवास्तव का माला पहनाकर भगवान राधा-कृष्ण की स्मृति चिन्ह भेंट की। इस दौरान शिक्षक रामहेत वर्मा व उपेन्द्र सिंह भदौरिया ने विदाई समारोह के दौरान अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में सीएसी की अहम भूमिका रहती है जहाँ दोनों ही सीएसी अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहे। विद्यालय में अगर कोई कमी नजर आती सीएसी हमेशा उन कमियों को तत्काल दूर कराते। उन्होंने विद्यालयो में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सराहनीय प्रयास करे जिसका असर हुआ कि आदिवासी अंचल के छात्र भी नियमित शिक्षा ग्रहण करने स्कूल पहुचते थे। जहाँ विदाई समारोह के दौरान साहव सिंह गोलिया, गिर्राज सोनी, कपिल पचौरी, मोहर सिंह  पावक, श्याम कटारे, हेमंत रावत, रामेत धाकड, राम बर्मा, उपेंद्र भदोरिया, ज्योति धाकड, पूनम परमाल, श्याम सुंदर पलासिया, अभिषेक शर्मा सहित अन्य एक सैकड़ा शिक्षक मौजूद रहे। 

No comments: