गंदगी युक्त माहौल से स्वच्छता का माहौल निर्मित करने का ठेकेदार का प्रयास लेकिन अवैध कब्जो ने बढ़ाई समस्याशिवपुरी- शहर के बीचों श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के हालातों को लेकर यहां का बस स्टैण्ड का जिम्मा संभाले ठेकेदार जय सिंह रावत के द्वारा अपने कार्य में गतिशीलता लाने के लिए एक शिकायती पत्र यातायात प्रभारी एवं नगर पालिका सीएमओ को लिखा गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि वह बस स्टैण्ड ठेके को संचालित कर रहे है लेकिन यहां गंदगी युक्त माहौल को हटाकर स्वच्छता का माहौल निर्मित करने के लिए मौके पर खड़ी कई कण्डम बसों को हटाया जाना आवश्यक है इसके अलावा बस स्टैण्ड परिसर में कई अनैतिक गतिविधियों को लेकर भी कार्यवाही आवश्यक है साथ ही ऐसे लोग जो जबरन यहां अपना अवैध कब्जा स्वयं का ताला डालकर कर रहे है उनके विरूद्ध भी कार्यवाकी जावे ताकि बस स्टैण्ड का सुचारू और साफ-स्वच्छ वातावरण में संचालन हो सके।
यहां बस स्टैण्ड संचालक जय सिंह रावत का कहना है कि लंबे समय से दर्जनों ऐसी बसें बस स्टैण्ड परिसर में खड़ी है जिनका उपयोग ही नहीं हो रहा और वह कण्डम का रूप लेकर अपने आसपास गंदगी को भी एकत्रित कर बस स्टैण्ड के माहौल को खराब कर रही है।
यहां इन कण्डम बसों का संचालन करने वालों से भी कई बार मौखिक रूप से कहा गया लेकिन उन्होंने ठेकेदार की बातों को अनुसना कर बेजा कब्जा कर रखा है और बस स्टैण्ड आने वाले अन्य वाहनों को भी इन कण्डम वाहनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही यात्रियों को भी कई बार गंदगी के बीच ही अपने आप को यहां से गुजरना पड़ता है। इन हालातों को देखते हुए ठेकेदार जय सिंह रावत के द्वारा यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा एवं नपा सीएमओ निशांक धाकड़ को पत्र व्यवहार करते हुए अपनी शिकायतों को लेकर उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।
ठेकेदार जय सिंह रावत का कहना है कि वह नियमानुसार बस स्टैण्ड का ठेका चलाकर यात्रियों को सुविधाऐं देना चाहते है लेकिन यहां मौजूद हालातों में यह सब कर पाना संभव नहीं है इसलिए आवश्यक है कि बस स्टैण्ड पर जबरन अवैध कब्जा जमाने वालो के खिलाफ कार्यवाही होग, कण्डम बसों को यहां से हटाया जाकर संबंधित बस मालिक अपनी जिम्मेदारी स्वयं लें और बस स्टैण्ड के आसपास की गंदगी को दूर करते हुए साफ-स्वच्छ माहौल का निर्माण किया जाए, इसे लेकर वह हर संभव सहयोग नपा व टै्रफिक पुलिस को करने का आश्वासन देते है। यहां कई बार बस स्टैण्ड परिसर में अनैतिक गतिविधियां भी हो रही है जिन पर भी अंकुश लगाया जाना आवश्यक है, कोई भी अपना ताला डालकर जबरन कब्जा कर अपने लिए स्टोर रूम के रूप में जगह का उपयोग कर रहा है जो कि उचित नहीं है। इसलिए आवश्यक है बस स्टैण्ड के सुचारू और सुविधाओं युक्त संचालन के लिए नपा व यातायात विभाग इस ओर ध्यान दें।
खड़ी गाडिय़ों का भी लगता है पार्किंग शुल्क, लेकिन कोई देता ही नहीं : ठेकेदार जय सिंह रावत
बस स्टैण्ड ठेकेदार जयसिंह रावत बताते है कि बस स्टैण्ड का ठेका जब उनके पास है तो यहां से बसों के आने-जाने सहित पार्किंग शुल्क वसूल करना भी उनकी जिम्मेदारी है, उन्होंने बताया कि बस स्टैंड का शुल्क देना अनिवार्य होता है लेकिन कुछ लोगों ने गाडिय़ां यहां पर कबाड़ा करके रख रखी है जो कि गलत है, अगर यहां पर गाडिय़ां रखते हो तो संबंधित बस मालिक को इन बसों को यहां पार्किंग के रूप में जगह का इस्तेमाल करने पर पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा लेकिन कुछ बस ऑपरेटर अपना शुल्क देने के लिए राजी नहीं है। इसीलिए ठेकेदार जयसिंह रावत ने बस स्टैण्ड की व्याप्त समस्याओं का लेकर नगर पालिका सीएमओ व यातायात प्रभारी को पत्र व्यवहार करते हुए समस्याओं से अवगत करा दिया है कि संबंधितों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए, जो की अनुपयोगी बसें या अन्य सामग्री यहां मौजूद है उसे उठाकर बाहर किया जाए जिससे बस स्टैंड की साफ सफाई एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान हो सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड परिसर में मौजूद यात्री प्रतीक्षालयें पर भी एक दो बस ऑपरेटर ने कब्जा कर इस यात्री प्रतीक्षालय को अपना स्टोर रूम बना रखा है जिसका भी नगर पालिका शुल्क जमा नहीं किया जाता।
इनका कहना है-
बस स्टैण्ड में कण्डम बसें खड़ी होने को लेकर ठेकेदार जय सिंह रावत के द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर हमने बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया और यहां मौके पर मिली कंडम बस जिनकी भी है उन्हें हिदायत दी है कि वह अपनी खराब बसों को यहां से हटाकर अन्यत्र स्थान पर ले जाऐं, अन्यथा की स्थिति में हम फिर कार्यवाही करेंगें।
धनंजय शर्मा
यातायात प्रभारी, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment