विशेषज्ञ नेत्र रोग चिकित्सकों ने 272 मरीजों का किया परीक्षण व नेत्र सुरक्षा संबंधी दी जानकारी
शिवपुरी- अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह के रूप में समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा स्थानीय शिवपुरी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों के दल के द्वारा यहां 272 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण करते हुए नेत्र सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई साथ ही संस्था की ओर से आवश्यक रूप से अपने नेत्रों की देखभाल को लेकर सुरक्षा उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से संस्था के पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष लायन पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता ने बताया कि प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशन में वर्ष 2024 का सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां थीम पर मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन मानव सेवा के अनुकरणीय कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा सेवा सप्ताह के तहत शिवपुरी पब्लिक स्कूल में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 272 बच्चों ने अपनी आँखों की जांच करवाई और लाभान्वित हुए। इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य में विशेषज्ञ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. एच. पी. जैन और डॉ. दिनेश अग्रवाल के द्वारा संस्थाओं को अपनी सेवाएं प्रदान कीं और दोनों ही विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की सेवा मानवता के भावना के साथ की और उनकी आंखों के स्वास्थ्य की जांच की।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पूर्व जिला गवर्नर लायन अशोक ठाकुर, क्षेत्रीय चेयरपर्सन एस. एन. उपाध्याय, और जोन चेयरपर्सन लायन विनोद शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों और उपस्थित सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। लायंस क्लब के सचिव लायन सीए सत्यप्रकाश ने सभी का स्वागत करते हुए डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों की सेवा करने के लिए क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बच्चों की आंखों की देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने समय और विशेषज्ञता से बच्चों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन पवन सिंघल, कोषाध्यक्ष लायन जितिन गुप्ता, लायन आनंद गुप्ता, लायन सतीश शर्मा, और लायन जयदीप उपाध्याय भी उपस्थित रहे। सभी ने इस सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई और क्लब की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल अपने सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्पित है और भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाएं प्रदान करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment