Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 19, 2024

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा डाली (ज्योति) पालिया समाधिया को प्रदान की गई पीएचडी की उपाधि



शिवपुरी।
अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करने वाली डाली (ज्योति) पालिया समाधिया पुत्री/श्रीमति इंद्रा एवम तेज प्रकाश पालिया पत्नी आशीष समाधिया, डेप्युटी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, शिवपुरी डिवीजन को अंग्रेजी विषय में उनकी मार्गदर्शक डॉ. सविता श्रीवास्तव से.नि. प्रोफेसर,विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी) शासकीय कमला राजा गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय ग्वालियर के निर्देशन में शीर्षकÓ ए स्टडी ऑफ द पोएट्री ऑफ विलियम वर्ड्सवर्थ इन द लाइट आफ द वेदान्तिक फिलोसॉफीÓ पर जीवाजी विश्विद्यालय,ग्वालियर मध्य प्रदेश में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है।

इस शोध कार्य का मुख्य उद्देश अंग्रेजी साहित्य के इस महान लेखक की कविताओं का भारतीय फिलोसॉफी एवं वेदों व वेदांत से संबंध स्थापित करना तथा अन्य शोधार्थियों को अपने शोध कार्य के द्वारा सहायता प्रदान करना है। जीवाजी विश्वविद्यालय में बीती 15.10.2024 को आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन द्वारा डाली पालिया समाधिया को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। बताना होगा कि वर्तमान में डाली (ज्योति) समाधिया गृहिणी हैं और वह अंग्रेजी विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं। डाली को उनकी इस उपलब्धि में पति डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया का विशेष योगदान रहा जिन्होंने हर-पल साथ दिया और पीएचडी उपाधि मिलने पर डाली समाधिया को परिवारजनों, रिश्तेदारों, ईस्ट मित्रों, सभी शुभचिंतकों तथा समस्त विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment