Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 7, 2024

बदरवास अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बने गोपालदास अग्रवाल (ठेकेदार)



शिवपुरी-
गत दिवस अग्रवाल समाज बदरवास की नवीन कार्यकरिणी का गठन किया गया जिसमें गत वर्ष की कार्यकारणी को ही पुन: सर्वसहमति से तीसरी बार दायित्व सौंपते हुए नियुक्त किया गया। यहां एक बार फिर से नवीन अध्यक्ष के पद पर गोपाल दास अग्रवाल( ठेकेदार) को नियुक्त किया गया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप बिंदल एवं उपाध्यक्ष पद पर जलज कुमार जैन एवं कोषाध्यक्ष विजय बंसल, मंत्री केदारी लाल गोयल एवं सह मंत्री ओमप्रकाश जैन एवं मीडिया प्रभारी आशीष सिंघल (बिट्टू) की नियुक्ति की गई, साथ ही 22 सदस्यीय संचालक मंडल भी नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को समाजजनों के द्वारा माल्यार्पण करते हुसए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनायें प्रेषित कर समाज को संगठित करने का आह्वान किया। वहीं नवीन कार्यकारिणी को एक बार फिर से समाजसेवा के लिए तीसरी बार के रूप में मनोनीत करने पर पूरी टीम के द्वारा अग्रवाल समाज बदरवास के प्रति आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment