Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

सेवा भारती संस्था ने लगाया सेवा बस्ती लुधावली में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर


शिवपुरी-
सेवा भारती शिवपुरी के माध्यम से बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में सेवा बस्ती लुधावली में स्वास्थ्य शिविर एवं बालक छात्रावास में बिरसा मुंडा तथा जनजाति समाज के स्वतंत्रता सेनानियों पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें छात्रावास समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद पांडे द्वारा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर मिशनरी विद्यालय में पढ़ते हुए उन्होंने यह समझा कि यह हम सभी को विचार से नास्तिक बनाने का कार्य कर रहे हैं और उन्होंने विद्यालय छोड़कर समाज के कार्यों में जुट गए तथा स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानी बनकर उन्होंने पूरे वनांचल में जन जागरण किया तथा अंग्रेजों ने षडयंत्र रचकर गिरफ्तार कर लिया और एक रहस्य में ढंग से भगवान बिरसा मुंडा हम सभी को छोड़कर चले गए, लेकिन इस अल्प आयु में उनके द्वारा जलाई स्वतंत्रता की चिंगारी अब ज्वाला बनकर पूरे समाज में जल रही थी। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती के साथ समापन किया गया तथा गुरु नानक जयंती के अवसर पर पंच प्यारों को माला पहनकर गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया गया जिसमें सेवा भारती से अर्जुन सिंह दांगी विभाग समन्वयक, ओम बंसल अध्यक्ष  जिला सेवा भारती, नरेंद्र गुप्ता, सचिव नगर सेवा भारती, जगदीश खंडेलवाल एवं दिनेश श्रीवास्तव अन्य प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment