Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 24, 2024

शासकीय आईटीआई शिवपुरी के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया एन सी सी दिवस


अपना घर आश्रम में प्रभुजीयों के साथ की सेवा

शिवपुरी-शास आई टी आई शिवपुरी के कैडेट्स के द्वारा एन सी सी दिवस के अवसर पर अपना घर आश्रम, शिवपुरी में जाकर प्रभुजीजन की सेवा कार्य, आश्रम परिसर में श्रमदान, भोजन एवं फल वितरण का कार्य कर सभी प्रभुजीजन का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें आईटीआई शिवपुरी के एनसीसी अधिकारी कैप्टेन विवेक सिंह तोमर, श्री बी.आर.ऐस. मरकाम प्रशिक्षण अधिकारी, श्री गोविंद प्रसाद ठाकुर सहायक वर्ग-2 एवं कैडेट्स सतीश पाल, सुमित सेन, शिवम लोधी, निखिल जोशी, प्रशांत सिनोरिया, अनमोल ओझा, कुलदीप नामदेव, विकास राणा, राहुल जोशी आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment