---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 24, 2024

कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य विभाग पोहरी में पदस्थ एलएचव्ही को निलंबित


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रस्ताव पर हुई कार्यवही

शिवपुरी- सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य का निरीक्षण न करने पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग पोहरी में पदस्थ एलएचव्ही स्वरूपी मांझी को निलंबित करने की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के प्रस्तावपर की गई है। उल्लेखनीय है कि सीनीयर सिटीज तथा बीडब्लूसी वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकरं मध्य प्रदेश शासन खासा संजीदा है वहीं कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता पर लिया हुआ है। जिसके चलते वह स्वंय गांव -गांव जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य की मोनीटरिंग कर रहे हैं वहीं पूर्व में भी उनके निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा कठोर कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में आज आयुष्मान कार्ड की मोनीटरिंग कार्य में अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य विभाग के पोहरी  विकासखंड में पदस्थ एलएचव्ही स्वरूपी मांझी को निलंबित करने की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ के प्रस्ताव पर की गई है। निलंबन की अवधि में स्वरूपी मांझी का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस रहेगा।

No comments: