---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 30, 2025

समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है वैश्य समाज : विधायक प्रीतम लोधी




गहोई समाज का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, 66 पदाधिकारियों ने ली समाज सेवा की शपथ

शिवपुरी/पिछोर-जिले के पिछोर गहोई वैश्य समाज द्वारा गहोई गार्डन पिछोर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्षों एवं कुल 66 पदाधिकारियों ने समाज सेवा, संगठन सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली। समारोह में समाज के वरिष्ठजनों, युवा वर्ग और महिला मंडल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त एवं पूर्व राजस्व मंत्री स्व. लक्ष्मीनारायण गुप्त के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन में गहोई वैश्य समाज पिछोर, नवयुवक मंडल, महिला मंडल एवं गहोई भवन ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण संपन्न कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतमसिंह लोधी एवं विशिष्ट अतिथि रामगोपाल छिरौल्या राष्ट्रीय अध्यक्ष गहोई वैश्य महासभा ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि विधायक प्रीतमसिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि वे सदैव वैश्य समाज की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा भूमि की मांग किए जाने पर वे पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से कहा कि मैं कमलेश्वर मंदिर में कमल का फूल चढ़ाना चाहता हूं, आप कमल का फूल खिलाइए, मैं आपके साथ खड़ा हूं। उनके वक्तव्य का समाजजनों ने तालियों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामगोपाल छिरौल्या (डल्लू भैया) ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गहोई समाज संगठनात्मक रूप से मजबूत है और विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने चुनाव से पूर्व दिए गए एजेंडे के अनुरूप कार्य करने का भरोसा दिलाया तथा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोडऩे पर विशेष जोर दिया। 

महासभा की उपाध्यक्ष गीता नगरिया ने महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर आकर समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। समाज की हर गतिविधि में महिलाओं की सहभागिता आवश्यक है, तभी समाज समग्र रूप से आगे बढ़ सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में गहोई भवन ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष तीतविलासी, अनिल निगोती, रामप्रकाश बड़ैरिया, वीरेन्द्र नौगरैया, विजय निगोती, राकेश छिरौल्या, दीपक तीतविलाशी, उदय चौधरी, रामाश्रे पहारिया, रामप्रकाश डेंगरे, रोशन चौधरी, नीरज गुप्ता, विनोद लहारिया, शिवम लहारिया एवं मीडिया प्रभारी राजीव नीखरा सहित अनेक पदाधिकारियों ने शपथ ली।

आयोजन में इन्होंने ली शपथ
नवयुवक मंडल से अध्यक्ष विकास कनकने के साथ राजीव निगोती, पुनीत दादे, अभिलाष नौगरैया, राजीव गुप्ता, अभिषेक नीखरा, धर्मेन्द्र नौगरैया, अनिल कुमार निगोती, राजेन्द्र बड़ैरिया, रामप्रकाश बड़ैरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी दायित्व ग्रहण किया। वही महिला मंडल की अध्यक्ष रचना नगरिया सहित वैष्णवी निगोती, रानी नौगरैया, रोशनी चौधरी, स्मिता चौधरी, आरती नौगरैया, आरती नीखरा, नेहा कनकने, आकांक्षा निगोती, प्रज्ञा कसाव, पूर्वी दादे, पूनम पहारिया, प्रियंका चौधरी, अरती कनकने, निशा निगोती, मेघना नौगरैया, प्रीति निगोती, सोनम कसाव सहित अनेक महिलाओं ने विभिन्न पदों पर शपथ ली।

यह रहे मंचासीन
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में शिवशंकर सेठ अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय सभा, दीपक सांवला महामंत्री महासभा, मोहन कनकने कोषाध्यक्ष महासभा, मनोज चौधरी बब्बा , मोहन बड़कुल उपाध्यक्ष महासभा, जगदीश निगोती अध्यक्ष अयोध्या मंदिर ट्रस्ट, रमन सेठ राष्ट्रीय अध्यक्ष गहोई वैश्य नवयुवक मंडल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। मंच संचालन संतोष चौधरी, पुनीत दादे एवं आरती नीखरा ने संयुक्त रूप से किया।

No comments: