शिवपुरी/बदरवास-बालाजी धाम बारई के बृजेश श्रीवास्तव एवं घनश्याम श्रीवास्तव प्रेस क्लब शिवपुरी के जिला उपाध्यक्ष की नातिनी कुमारी ओजस्विनी श्रीवास्तव उर्फ परी ने खेल जगत में जिले का मान बढ़ाया है। ओजस्विनी का चयन मध्य प्रदेश की अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में हुआ है। वह आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मैच खेलेंगी।इंदौर के सिक्का स्कूल की छात्रा है ओजस्विनी
मनोज श्रीवास्तव की सुपुत्री ओजस्विनी वर्तमान में इंदौर के प्रसिद्ध सिक्का स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि उन्हें प्रदेश की टीम में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे बदरवास क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
विधायक और गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई
कुमारी ओजस्विनी की इस उपलब्धि पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही प्रेस क्लब शिवपुरी के सदस्यों, पत्रकार बंधुओं, इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने ओजस्विनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल की इस बेटी ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। अब सभी की नजरें केरल में होने वाले उनके आगामी मैचों पर टिकी हैं।
कुमारी ओजस्विनी की इस उपलब्धि पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही प्रेस क्लब शिवपुरी के सदस्यों, पत्रकार बंधुओं, इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने ओजस्विनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल की इस बेटी ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। अब सभी की नजरें केरल में होने वाले उनके आगामी मैचों पर टिकी हैं।

No comments:
Post a Comment