शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे सड़क हादसों मे कमी लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं एवं समस्त थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का पालन कराने के संबंध मे निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा शहर में चैकिंग अभियान के रूप में फटाका फोडऩे वाले 16 बुलेट वाहनों के साईलेंसर निकलवाए गए और इन पर 1-1 हजार रूपये की चालनी कार्यवाही की गई।शहर एवं बजारों मे लोग आवा जाही करते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी ज्यादा रहती है, इन्ही दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिये यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक रणवीर सिंह यादव के द्वारा शहर में चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही की गायी। यातायात पुलिस द्वारा वाहनों मे मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर अधिक आवाज एवं फटाका फोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 16 बुलेट वाहनों को चेक किया गया एवं मोडिफाइड साइलेंसर होने से साइलेंसरों को निकलवाया गया व 1000-1000 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है की वाहनों में फटाका फोडऩे वाले साइलेंसर न लगबायें अवैधानिक मोडिफिकेशन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एक युवक धनंजय सिंह धाकड़ पुत्र रमेश चंद्र धाकड़ उम्र 35 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी भी मौजूद रहा जिसका साइलेंसर जप्त कर 1000 के जुर्माने की कार्रवाई की गई। यहां यह व्यक्ति खुद अपने कानों पर हाथ लगाकर खड़ा था जब साइलेंसर से पटाखे की आवाज आ रही थी। ऐसे सभी वाहनों को चिह्नित करते हुए कार्यवाही की गई।


No comments:
Post a Comment