गोयल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सतानंद प्रपन्न रामानुजाचार्य ने बताया कथा का महत्वशिवपुरी- शहर के मध्य स्थानीय जल मंदिर पर गोयल परिवार (संजीव स्टेशनरी)द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। कथा के मुख्य यजमान ाी सत्यनारायण गोयल,श्री संजीव श्री मति ललिता गोयल संजीव स्टेशनरी परिवार है जिनके द्वारा आयोजित कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया, साथ ही भगवान श्रीकृष्ण-रूकमणी मंगल विवाह कथा प्रसंग के अवसर पर नगर में श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह की बारात निकाली गई जिसमें नगरवासियों ने शामिल होकर विवाह के प्रसंग पर नाचते-गाते हुए प्रभु भक्ति की।
इस अवसर पर व्यासपीठ से कथा व्यास सतानंद प्रपन्न रामानुजाचार्य द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं, गोपियों के साथ रास, ब्रज को छोड़कर मथुरा गमन, कंस वध, संदीपनी ऋषि के आश्रम में विद्या अध्ययन, उद्धव गोपी संवाद, द्वारिकाधीश और रुक्मिणीजी के विवाह का सुंदर वर्णन किया गया। कथा में छटवें दिन की कथा में धूमधाम से कृष्ण रुक्मिणी का भव्य विवाह महोत्सव मनाया गया साथ ही कथा के मुख्य यजमान सत्यनारायण गोयल, संजीव-श्रीमति ललिता गोयल संजीव स्टेशनरी परिवार के द्वारा भगवान के जन्मोत्सव पर मावा-मिश्री का प्रसाद एवं भगवान के विवाह अवसर पर पुष्पवर्षा करते हुए बारात का नगर में भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में धर्मप्रेमीजनों ने भगवान की विभिन्न लीलाओं का उत्सवह बड़े जोर-शोर के साथ मनाया। कथा के अन्त में मुख्य यजमान एवं अन्य श्रोताओं द्वारा आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।


.jpeg)

No comments:
Post a Comment