Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 24, 2024

एनसीसी कैडेट्स द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया एनसीसी दिवस


शिवपुरी-
एनसीसी देश का सबसे बड़ा युवा संगठन है जिसके स्थापना दिवस के अवसर पर तथा 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बटालियन में एनसीसी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर प्रात: काल शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शिवपुरी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय स्थित महात्मा गांधी जी की स्टैचू को साफ किया गया तथा गांधीजी के स्वच्छता अभियान का संदेश एनसीसी कैडेट द्वारा दिया गया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के एनसीसी कैडेट्स तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्थानीय 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया! रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित करके जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में दिया गया। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना, कैप्टन गुलाब सिंह जाटव, बटालियन के प्रभारी सूबेदार मेजर बलबीर सिंह, सूबेदार गुरबचन सिंह, अल्फा कंपनी के सीनियर अंडर अफसर युवराज सिंह तथा अंडर ऑफिसर अनुराग ,योगेश शर्मा, दिव्यांश चतुर्वेदी, के साथ-साथ दोनों महाविद्यालय के लगभग एक सैकड़ा से अधिक एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment