शिवपुरी- थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व गायब हुई अपहृता नाबालिग को सकुशल बरामद करने की कार्यवाही की गई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ के द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।इस मामले में बीती 08 नवम्बर 2022 को फरियादी ने अपनी नाबालिग बालिका उम्र 16 साल के घर ठकुरपुरा शिवपुरी से बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट की थी जो बालिका के नाबालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अप.क्र. 826/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण 03 वर्ष पुराना होने से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व्दारा अपहृता की पतारसी करने हेतु आदेशित किया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई जो बालिका के संबंध कई दिनो से लगातार तलाश की जाकर एवं आसपास के लोगो से भी पूछताछ की गयी जो अपहृता बालिका को गत दिवस ग्राम छतपुरा थाना रक्शा जिला झाँसी उ.प्र. से दस्तयाब किया गया जिसे उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया अपने लडकी को देखकर माता पिता के चेहरो पर मुस्कान लौटी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, उनि.आदित्य राजावत, उनि.पूजा घुरैया, सउनि.आविद खांन, प्र.आर. योगेश राठौड, म.आर.मोनिका धाकड, म.आर.पूजा रावत, प्र.आर. सुरेन्द्र पाराशर एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, आर.पदमचन्द्र मांझी एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी की विशेष भूमिका रही।
शिवपुरी- थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व गायब हुई अपहृता नाबालिग को सकुशल बरामद करने की कार्यवाही की गई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ के द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।इस मामले में बीती 08 नवम्बर 2022 को फरियादी ने अपनी नाबालिग बालिका उम्र 16 साल के घर ठकुरपुरा शिवपुरी से बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट की थी जो बालिका के नाबालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अप.क्र. 826/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण 03 वर्ष पुराना होने से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व्दारा अपहृता की पतारसी करने हेतु आदेशित किया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई जो बालिका के संबंध कई दिनो से लगातार तलाश की जाकर एवं आसपास के लोगो से भी पूछताछ की गयी जो अपहृता बालिका को गत दिवस ग्राम छतपुरा थाना रक्शा जिला झाँसी उ.प्र. से दस्तयाब किया गया जिसे उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया अपने लडकी को देखकर माता पिता के चेहरो पर मुस्कान लौटी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, उनि.आदित्य राजावत, उनि.पूजा घुरैया, सउनि.आविद खांन, प्र.आर. योगेश राठौड, म.आर.मोनिका धाकड, म.आर.पूजा रावत, प्र.आर. सुरेन्द्र पाराशर एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, आर.पदमचन्द्र मांझी एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी की विशेष भूमिका रही।
.jpg)
No comments:
Post a Comment