---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, January 25, 2026

बैराड़ पुलिस द्वारा 15 ग्राम स्मैक जप्त कर आरोपी को किया गिफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना बैराड प्रभारी सुरेश शर्मा को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि टोरिया, झिरी रोड तिराहे के पास एक व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर बैंचने के लिये खडा है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का मिला, जिसका नाम पता पूँछा तो उसने अपना नाम महेन्द्र उर्फ टकला पुत्र प्रेम गिरी गोस्वामी उम्र 26 साल निवासी ग्राम झिरी थाना पोहरी जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 15 ग्राम एवं एक इलैक्ट्रोनिक तोल कांटा कीमती 500000 रुपये की जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से सप्लायर एवं अन्य लोगों को विक्री करने के संबंध में पूँछताछ की गई तो अन्य लोगों के नाम बताये है उनके संबंध में विस्तृत विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही में निरी सुरेश शर्मा, सउनि हरिओम पाण्डेय, सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, आर. ज्ञानसिंह रावत,. आर. संदीप राठौर, आर. गिर्राज त्यागी, आर. अतरसिंह रावत, आर. शोभाराम मीणा, आर लोकेन्द्र सेंगर शामिल रहे।

No comments: