---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 23, 2026

कोलारस सर्राफा व्यपारी दुकान में चोरी का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का किया सम्मान


सर्राफा व्यपारियों द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर किया

शिवपुरी- कोलारस में सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई करोड़ो रूपये के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा खुलासा कर चोरी गया माल बरामद करने एवं दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर सर्राफा व्यापार संघ के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सराफा व्यापारी तेजमल सांखला द्वारा अन्य सराफा व्यपारियों के साथ गीरीश जैन कोलारस के यहां हुयी चोरी का खुलासा व 1 करोड़ 53 लाख के जेवर बरामद करने पर शिवपुरी पुलिस का धन्यवाद किया एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का शॉल-श्रीफल एवं मिष्ठान के साथ सम्मान किया गया।

बताना होगा कि इस घटना को लेकर बीती 27.07.2025 को फरियादी सराफा व्यापारी गिरीश कुमार जैन निवासी सदर बाजार कोलारस द्वारा थाना कोलारस पर सूचना दी कि दुकान की शटर तोड़कर इस्तेमाली जेवर कीमती करीब 01 करोड रुपये के कोई अज्ञात चोर दिनांक 26/27.07.2025 की रात्री मे चोरी कर ले गये।उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुये तुरंत एक्शन लिया गया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा टीमें बनाकर विवेचना को आगे बढ़ाते हुये घटना से संबंधित हर पहलू को बारीकी से जांचने के निर्देश दिये एवं स्वयं मोनिटरिंग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे टीमों द्वारा तत्परता दिखाते हुये करीब 200 सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया एवं लगभग 100 संदिग्धों से पूछताछ की गयी, पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूती के साथ सक्रिय किया गया

जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुयी, पुलिस द्वारा अपराध का खुलासा करते हुये चोरी गये सोने चांदी के जेवर कीमती करीवन 1 करोड़ 53 लाख को बरामद किया। उक्त घटना मे शिवपुरी पुलिस के द्वारा संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की तत्काल कार्यवाही पर सराफा व्यपारियों द्वारा शिवपुरी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का फूल माला पहना कर सम्मान किया गया। 

No comments: