---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 23, 2026

करैरा में गौरवपूर्ण क्षण : ब्राह्मण समाज द्वारा समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान


भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अनुज पाण्डेय केे पद पर चयन पर ब्राह्मण सभा ने किया उनका भव्य सम्मान

शिवपुरी/करैरा-नगर के प्रसिद्ध बगीचाधाम मंदिर प्रांगण में श्रीराम दरबार सेवा समिति एवं ब्राह्मण समाज द्वारा नगर की विभिन्न उच्च अंक प्राप्त प्रतिभाओं एवं  शासकीय सेवा में चयनित कई युवाओं का करेरा ब्राह्मण समाज दारा उन्हें पुष्पहारों एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ गणमान्य जन उपस्थित रहे। इसी क्रम वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र पाण्डेय के सुपुत्र अनुज पाण्डेय के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर पदस्थ होने की गौरवपूर्ण उपलब्धि पर करैरा ब्राह्मण सभा द्वारा उनका सम्मान भी इस समारोह के दौरान किया गया। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं की उपस्थिति के दौरान विप्र समाज के वरिष्ठजन,युवा,महिलाएं भी उपस्थित थी।

श्रीराम दरवार सेवा समिति एवं विप्र समाज के अध्यक्ष राजेश दुवे भोला महाराज एवं वरिष्ठ शिक्षक अशोक दुवे, शिक्षक सुधीश दुवे, महेंद्र त्रिपाठी, सहित अन्य वरिष्ठ अतिथियों ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं समाज के वरिष्ठजनों को भी शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इसीक्रम में भारतीय सेना में तैनात लेफ्टिनेंट अनुज पाण्डेय को पुष्पमालाएं पहनाकर, शॉल व स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि अनुज पाण्डेय की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि करेरा नगर और ब्राह्मण समाज के लिए भी गर्व का विषय है। अनुज ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने का कार्य किया है। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि सेना में सेवा राष्ट्रसेवा का सर्वोच्च माध्यम है और अनुज पाण्डेय ने इस मार्ग को चुनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सम्मान समारोह के दौरान अनुज पाण्डेय ने अपने उदबोधन में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार, गुरुजनों और समाज से निरंतर मार्गदर्शन व सहयोग मिला, उसी के परिणामस्वरूप वे इस स्तर तक पहुंचे। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारण कर कड़ी मेहनत, अनुशासन और देशप्रेम के साथ आगे बढऩे का संदेश दिया। कार्यक्रम में महिला विप्र समाज की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाठक ने भी समाज के इस सम्मान समारोह में अपना ओजस्वी उदबोधन दिया। इस दौरान मंच पर आमंत्रित कर नगर के प्रमुख पत्रकारों का भी पुष्पहारों एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा ने एवं आभार पत्रकार अखिलेश दुवे द्वारा किया गया।

No comments: