शिविर में 937 मरीजों ने पहुंचकर कराया अपना स्वास्थय परीक्षण, 166 गंभीर मरीज हुए चिह्तिशिवपुरी- आमजन की सेवा के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर में माध्यम से रोटरी मेडिकल मिशन शिवपुरी के अंतर्गत ग्राम लुकवासा तह. कोलारस में शनिवार को आठवां स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित 937 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कराया इनमें से 166 गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को चिन्हित किया गया जिन्हें आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर के बारे में रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपेश सांखला, कोऑर्डिनेटर इंजी. पवन जैन (पी.एस.) एवं डॉ. दिलीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन, मध्यप्रदेश शासन, श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन एवं मुख्य सहयोगी रोटरी क्लब शिवपुरी के तत्वावधान में ग्राम पंचायत लुकवासा में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में आसपास के ग्राम सहित कुल 937 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर में पंजीयन कराकर अपने संबंधित रोग की जांच एवं परीक्षण कराया और इनमें से 166 गंभीर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए चिन्हित किया गया। इन गंभीर एवं जटिल रोगों के मरीजों का उपचार आगामी 17 से 24 मार्च तक जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी (मेडिकल कॉलेज) में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में बाहर से आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कोलारस विधायक महेंद्र यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, अमित यादव, योगेंद्र रघुवंशी, हरिओम रघुवंशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, चिकित्सक आदि शामिल रहे।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment