---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 22, 2024

पिछोर कांग्रेस पार्षद भाजपा में हुई शामिल


पी आई सी मेंबर सहित सभी पदों से दिया इस्तीफा

शिवपुरी/पिछोर-पिछोर नगर परिषद की वार्ड क्रमांक 04 की कांग्रेस पार्षद ने पी आई सी मेंबर से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक प्रीतम सिंह लोधी की सक्रिय कार्य शैली के चलते कई कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की ओर रुख कर चुके हैं। इसी क्रम में आज एक कार्यक्रम के दौरान पिछोर रेस्ट हाउस पर कांग्रेस पार्षद तथा पी आई सी मेंबर भगवती केवट तथा उनके पति राजकुमार केवट द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी एवं भाजपा की महिला जिला मंत्री राजकुमारी लोधी के समक्ष उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रही पार्षद भगवती केवट ने कहा है कि अब उनका कांग्रेस एवं पी आई सी मेंबर से कोई वास्ता नहीं है, अब बह पूरी निष्ठा के साथ भाजपा की कार्यकर्ता होकर भाजपा के साथ में जनसेवा कार्य करेंगी। 

कांग्रेस पार्षद के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेसी तबके में हलचल का माहौल बना हुआ है। आमजन में चर्चा है कि अभी और भी कई कांग्रेसी कार्यकर्ता, एवं कई कांग्रेसी दिग्गज भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में देखा जाए तो पिछोर नगर पालिका के 15 पार्षदों में लगभग एक दर्जन पार्षदों का झुकाव भाजपा की ओर हो चुका है। इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहां है कि भाजपा के दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले हुए हैं! पिछोर की जनता मेरे लिए सर्वोपरि है! जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका मैं हृदय से निर्वहन करुंगा। सदस्यता ग्रहण करने के दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी, करण सिंह लोधी, वार्ड क्रमांक एक के पार्षद रवि यादव, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments: