Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 22, 2024

एनएसयूआई ने 4 सूत्रीय मंागों को लेकर आईटीआई प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
शा.आई.टी.आई. कॉलेज शिवपुरी में जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एनएसयूआई साथियों द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह सहित सभी साथियों के द्वारा मांग की गई कि आईटीआई में छात्रों के लिए पीने का साफ पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए जिसके जवाब में कॉलेज प्रशासन ने एक हफ्ते में व्यवस्था करने की बात कही। कैंपस में साफ सफाई और साफ टॉयलेट की मांग भी की गई जिसके जवाब में कॉलेज प्रशासन लाचार दिखा और बताया 16 कर्मचारियों की जगह मात्र 3 ही नियुक्ति है इसलिए सफाई जिस ढंग से होना चाहिए वैसी नहीं हो पा रही है। कैंपस में फ्री वाईफाई की मांग भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोर्चा संघठन प्रभारी पुनीत शर्मा, शिवपुरी एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष समीर पठान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष राम शर्मा, रौनक, रेयान कुरैशी, उवेद खान, तनवीर बेग मिर्जा, निकिल खटीक, उदित, सारिक, पवन धानुक, अल्फ़ेस खान एवं अन्य एनएसयूआई साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment