Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 11, 2024

लेखक उज्ज्वल को मिलेगा पं प्रतापनारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान-2024, लखनऊ में होंगे सम्मानित


शिवपुरी-
शिवपुरी जिले के पिछोर नगर के युवा साहित्यकार एवं शर्मा जी का लड़का तथा सचिन मेरी लाइफलाइन है, किताब के लेखक उज्ज्वल मल्हावनी, जो कि गोकुलधाम निवासी कमलेश रीना गुप्ता शिक्षक के सुपुत्र हैं, का चयन पं प्रतापनारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान-2024 हेतु कथा-साहित्य विधा के अंतर्गत हुआ है। यह सम्मान भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा प्रतिवर्ष देश के छह युवा साहित्यकारों को छह साहित्यिक विधाओं में प्रेरणादायक साहित्य सृजन हेतु प्रदान किया जाता है। सम्मान समारोह का आयोजन निराला नगर, लखनऊ में 16 दिसंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. अरुण कुमार झा करेंगे एवं मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, उमरियापान, म.प्र. के कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा की उपस्थिति रहेगी। प्रत्येक विधा में चयनित साहित्यकार को पुरस्कार स्वरूप सरस्वती प्रतिमा, अंगवस्त्र एवं ?25000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम रूप में है। उज्जवल के लिए इस सम्मान की घोषणा होने पर उनके प्रशंसकों, परिजनों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं आम जन उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment