Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 11, 2024

क्रमोन्नति को लेकर शासकीय शिक्षक संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन


लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण की रखी मांग

शिवपुरी-जिले में विभिन्न संवर्गों के शिक्षकों की क्रमोन्नति  एवं अन्य लंबित समस्याओं को लेकर मंगलवार को शासकीय शिक्षक संगठन ने जिलाधीश को संबोधित ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर यूनिस कुरैशी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने क्रमोन्नति सहित अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष कीरत सिंह लोधी एवं प्रवक्ता महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि गुरुजी से प्राथमिक शिक्षक बने शिक्षकों के क्रमोन्नति के जो आदेश जारी किए गए हैं उनमें उनकी दो वर्ष की वरिष्ठता समाप्त कर दी गई है जबकि अन्य जिलों में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के दिनांक से क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है। जिला संयोजक मनोज शर्मा एवं सचिव वीरेंद्र अवस्थी ने बताया कि जिले के कुछ विकासखंड में तो में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ अधिकांश शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला है और जिन शिक्षकों के पूर्व में आदेश जारी हो चुके हैं उन्हें आज दिनांक तक क्रमोन्नति वेतनमान प्राप्त नहीं हुए हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षकों और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की फाइलें जिले से वरिष्ठ कार्यालय नहीं भेजी गई। 

और जो फाइल है वरिष्ठ कार्यालय भेजी गई थी उनमें आपत्ति लगकर वापस आ गई है संकुलों  की गलती का जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। जिसके कारण शिक्षकों में खासा रोश पनपता जा रहा है। ज्ञापन में समस्त तहसील एवं विकासखंड के पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कौशल गौतम, राजकुमार सरैया, तारिक सिद्दीकी, विजय सिंह यादव, विपिन पचौरी, भूपेंद्र शर्मा, रवि शंकर दुवे, अमर कोटिया, श्रीमती रानी वर्मा, जयकुमार शर्मा, वीरेंद्र रावत, फतेह सिंह गुर्जर, फिरोज वेग मिर्जा, अलंकार आजमेकर, राजेश सेन, श्रीमती कीर्ति शर्मा ,जगदीश धाकड, अरुण तिवारी, दिलीप सक्सेना, सतीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment