आरोग्य भारती की नवीन जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
शिवपुरी। शहर के अस्पताल के पास स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय के प्रांगण कल्याणी धर्मशाला में आरोग्य भारती की नवीन जिला कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्र"वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.डी परमहंस, मुख्य वक्ता आरोग्य भारती के विभाग संगठन मंत्री मुकेश दीक्षित,तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं आरोग्य भारती के विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया, पूर्व सिविल सर्जन एवं जिला संरक्षक डॉ पीके खरे,मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ आशुतोष चौरषी,विभाग संयोजक राहुल गंगवाल, आरोग्य भारती के नवीन जिला अध्यक्ष डॉ गिरीश दुबे सहित कार्यक्रम का सफ़ल संचालन कर रहे अजय राजपूत मंच पर आसीन रहें। मुख्य वक्ता की आसंदी से आरोग्य भारती के विभाग संगठन मंत्री मुकेश दीक्षित ने अपने उद्बोधन में बताया कि आरोग्य भारती की 2002 में केरल से शुरूआत हुई, 2006 में अखिल भारतीय संगठन के रूप में विस्तार लिया,आरोग्य भारती मूलत: समाज में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता का कार्य करता है।
आरोग्य भारती की सोच स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ परिवार से स्वस्थ ग्राम तथा स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना होगी है इसी सिद्धांत पर आरोग्य भारती कार्य करता हैं। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ परमहंस ने कहा मुझे खुशी है कि मेडिकल सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही प्रख्यात संस्था आरोग्य भारती की शिवपुरी ईकाई का गठन हुआ है इस पुण्य और पुनित कार्य में मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में यथा संभव सहयोग प्रदान किया जावेगा।
आरोग्य भारती की जिला कार्यकारिणी हुई घोषित
इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश दुबे ने अपनी नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिला उपाध्यक्ष क्रमश: डॉ अरविन्द करोरिया, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ राजेन्द्र पवैया, वहीं मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेंट डॉ आशुतोष चौरषी को जिला सचिव बनाया गया, वहीं डॉ मुकेश गुर्जर और डॉ अजितेश यादव को उपसचिव बनाया गया है। डॉ राघव को कोषाध्यक्ष एवं डॉ सेवक धाकड़ को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसी क्रम में डॉ देवेश व्यास नशा मुक्ति कार्य प्रमुख,डॉ निति अग्रवाल पर्यावरण प्रमुख,एवं डॉ कृति शर्मा को मातृ शक्ति जिला कार्यालय प्रमुख बनाया गया है। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment