---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 5, 2024

खाद के लिए जेल गई महिला से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मण्डल


शिवपुरी-
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश डॉ अध्यक्ष मनोज यादव का नेतृत्व में खाद के लिए जेल गई महिला गोरा कुशवाहा से मिला और महिला को खाद डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराया और कहा कि खाद की और भी जरूरत होगी तो समाजवादी पार्टी उपलब्ध कराएगी,ऐसा आश्वासन दिया। 

साथ ही इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सपा मनोज यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्टाचारी सरकार में किसानों को हफ्तों लाइन में  लगकर खाद लेनी पड़ रही है, इससे बड़ी शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती कि एक किसान  विधवा महिला को खाद के लिए जेल जाना पड़े और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश से ही आते हैं, अपने को किसान का बेटा कहते हैं और बहनों का भाई कहते हैं इनको शर्म आनी चाहिए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और जिस अधिकारी ने विधवा महिला को जेल भेजा है उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। 

केंद्रीय कृषि मंत्री और शिवपुरी कलेक्टर से समाजवादी पार्टी मांग करती हैं जिस अधिकारी ने महिला को को जेल भेजा है उसको जेल भेजना चाहिए और महिला को न्याय मिलना चाहिए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज यादव, प्रदेश महासचिव पी आर गोयल, जिलाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश सचिव यशवंत यादव, परमवीर, सपा नेता राहुल, जगमोहन, विधानसभा अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अंगद यादव, नैतिक, अमोल रावत सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: