---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 13, 2024

एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार ने की ग्राम रातौर में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही


अवैध उत्खनन करते दो डंपर, जे.सी.बी. सहित ट्रेक्टर ट्राली की जप्त

शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। प्रशासन की टीम द्वारा शुक्रवार को ग्राम रातौर में कार्यवाही की गई है। एसडीएम शिवपुरी उमेश चन्द्र कौरव ने बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने तहसीलदार शिवपुरी के साथ मौके पर पहुंकर कार्यवाही की गई है। ग्राम रातौर के शासकीय सर्वे क्रमांक 1140 रकवा 1.17 हे. शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन करते हुए 01 जे.सी.बी., 02 डंपर, 01 ट्रेक्टर ट्राली जे.सी.बी. से खुदाई कर भरते हुए मौके पर पकडे गये। मौके पर जे.सी.बी. द्वारा 100बाई80 का गड्डा गहराई लगभग 10 फीट (2250 घन मीटर) मिट्टी खोदी पाई गई। मौके पर 02 डंपर क्रमांक एमपी07 जीए 3220, एमपी33 एच1992, 01 ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर, 01 जे.सी.बी. को जप्त किया गया है। यह अवैध उत्खनन अखिलेश शर्मा ग्राम कुंडा जांगीर द्वारा करवाया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान जप्त वाहनों का मालिक भी अखिलेश शर्मा है। जप्त वाहनों को थाना यातायात शिवपुरी की अभिरक्षा में रखवाया गया।

No comments: