Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 10, 2024

संकल्प समाजसेवी संस्था ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, एड्स को लेकर किया जागरूक


शिवपुरी-
विश्व एड्स दिवस 2024 पखवाड़ा के  अन्तर्गत  लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना संकल्प समाजसेवी संस्था शिवपुरी  सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, विहान केयर ऐंड स्पोर्ट्स सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर व एचआईव्ही, एड्स, एसटीआई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 35 महिला एवं पुरुष का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं एचआईव्ही की जॉच की गयी। एचआईव्ही, एड्स, एसटीआई क्या है, इसके कारण व बचाव के बारे में बताया गया साथ ही आईईसी मैटेरिया वितरित किया एवं एचआईव्ही की अधिक से अधिक जानकारी के लिए 1097 टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी। इसके बाद हस्ताक्षर अभियान किया गया जहां युवाओं ने बढ़-चढ़कर अभियान में अपनी भागीदारी की तथा जो लोग एचआईव्ही के कारण अपनी जान गंवा चुके है या जो इस बिमारी से ग्रसित है उनके प्रति अपने हस्ताक्षर बैनर पर कर संवेदना व्यक्त की गई। इसके बाद एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें पोलो ग्राउंड से अस्पताल चौराहा, कलेक्टे्रट ऑफिस से होते हुए लाइंस चौक पर रैली का समापन किया गया रेली में एचआईव्ही एड्स से संबंधित नारे लगाए गए।

No comments:

Post a Comment