---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 17, 2024

सनातन बोर्ड गठन मांग के समर्थन में जानकी सेना के महाज्ञापन में उमड़ा सनातनी जन सैलाब





अभा जानकी सेना संगठन ने जिलाधीश को सौपा ज्ञापन

शिवपुरी। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय संतों की उठाई गई मांग सनातन बोर्ड की आवाज को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन भेंट किया गया, जिसमें उन्होंने सनातन बोर्ड गठन की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि आज सनातन बोर्ड की आवश्यकता है जिससे हमारे भविष्य को सुरक्षित करने एवं हमारे मठ मंदिरों आश्रमों का संरक्षण किया जा सके, संतों ने इस सनातन बोर्ड गठन मांग के समर्थन में दिए जा रहे महा ज्ञापन में शामिल होने की जन-जन से अपील की, वहीं उन्होंने समझाया कि आज सनातन बोर्ड गठन की आवश्यकता क्यों है। इस अवसर पर जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत,  महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबीराजा के द्वारा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की गई और सभी ने मिलकर इस भव्य आयोजन को माधवचौक पर आयोजित किया। जहां शहर के माधव चौक चौराहे पर लगाए गए मंच पर अलग-अलग जगह से आए साधु संतों पुजारियोँ, मठाधीशों, समाजसेवियों को मंच पर आसींन कराकर माल्यार्पण और पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही माधवचौक चौराहे से सनातन बोर्ड की मांग को लेकर विशाल रैली निकाली गई जिसकी आगवानी में संत समाज के द्वारा की गई। यहां पोलो ग्राउंड पर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया, जहां महिला इकाई जिला अध्यक्ष अनुषा भटनागर ने महाज्ञापन पढ़कर सुनाया। मंच पर मुख्य रूप से महा मंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज, भोपाल से पधारे अनिलानंद जी महाराज, कथा व्यास श्री विजय कटारे जी, बांकडे मंदिर के महंत डॉक्टर गिरीश दुबे,श्री प्रभुजी महाराज ग्वालियर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत अरुण शर्मा रिंकू महाराज, श्री खेड़ापति मंदिर से महंत लक्ष्मण त्यागी, पंडित कालीचरण शर्मा बमरा वालों के अलावा एक सैकड़ा से अधिक संत एवम व्यवसायी समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments: