---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 21, 2025

30 साल बाद शश योग में मनेगी महाशिवरात्रि


शिवपुरी के सिद्धेश्वर मंदिर में शिव-पार्वती विवाह समेत 5 दिन होंगे विशेष आयोजन

शिवपुरी। इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व विशेष शश योग में मनाया जाएगा। यह योग 30 वर्षों बाद बन रहा है। नगर के प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा। सिद्धेश्वर महादेव महिला समिति की सदस्य रेखा उपाध्याय ने बताया कि भारतीय ज्योतिष में पंच महापुरुष नामक पांच प्रकार के योग होते हैं। इस बार पंचगन महापुरुष नाद महायोग बन रहा है। इस योग में भगवान शिव की उपासना से अनंत गुना फल प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि उज्जैन महाकाल की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन में भगवान शिव को विभिन्न स्वरूपों में सजाया जाएगा। भक्तों को भगवान भोलेनाथ के पांच अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन होंगे। मुख्य आकर्षण भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होगा। इसमें हल्दी, मेहंदी और विवाह की सभी पारंपरिक रस्में धार्मिक विधि-विधान से की जाएंगी।

फूलों से होगा भगवान का विशेष श्रृंगार
कार्यक्रम में भगवान का फूलों से श्रृंगार, विशेष पूजा-अर्चना, शिव अभिषेक, रात्रि जागरण और भजन संध्या का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से इस दिव्य महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

No comments: