शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस केे द्वारा बीती रात्रि को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि कालीपहाडी आदिवासी डेरा के पीछे रमगढा रोड कच्चा रास्ता पर आने जाने वाले लोगों को अबैध 315 बोर देशी कट्टा से डरा धमका रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस फोर्स पहुँचा तो पुलिस के वाहन को देखकर एक व्यक्ति काले रंग के कपडे पहने हुये भागने की कोशिश करने पर फोर्स द्वारा पकडा जिसकी तलाशी पर 315 बोर का देशी कट्टा कमर में दाहिने तरफ खुरसे हुये मिला और अवैध हथियार को लेकर घूम रहे नरेन्द्र कुशवाह पुत्र स्व. जगत सिंह कुशवाह उम्र-29 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा के कब्जे से विधिवत अवैध रूप से 315 बोर का देशी कट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र, प्रआर रवि माँझी, आर रामअवतार, आर सोनू श्रीवास्तव शामिल रहे।थाना भौंती पुलिस ने नाबालिग अपहृता को महज 05 दिन मे किया बरामद
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक अपहृत नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बीते रोज फरियादिया निवासी दरगुवां चौकी खोड द्वारा उपस्थित चौकी खोड़ थाना भौती आकर अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना या किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उक्त रिपोर्ट पर से चौकी खोड़ थाना भोंती पर अपराध क्र. 47/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालिका की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा थाना प्रभारी भौती मनोज सिंह राजपूत को अपहृता को दस्तयाब हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, थाना प्रभारी भौती द्वारा चौकी प्रभारी उनि कुसुम गोयल के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिक की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। नाबालिक बालिका से संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी एवं संभाबित जगहों पर दबिस दी गयी। पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर नाबालिक बालिका को दिनांक 20/02/25 को मुखबिर सूचना पर से सिरसौद चौराहा थाना अमोला से दस्तयाब किया गया। इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज राजपूत, चौकी प्रभारी उनि कुसुम गोयल, सउनि मुनेंद्र भदौरिया, सउनि आनंद सुनेरी, प्रआर. सरदार सिंह, आर. रवि, आर. संजय, आर. कमल गुर्जर की अहम भूमिक रही।
No comments:
Post a Comment