पहली बार सी एण्ड आईटी इंस्टीट्यूट ने आईटीबीपी के लिए हासिल की विनर ट्रॉफी
शिवपुरी- 68वीं अखिल भारतीय पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता 10 से 15 फरवरी तक झारखण्ड में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों व 9 केन्द्रीय एजेन्सियों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिये भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से कम्प्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीम का चयन कर उन्हे अभ्यास करवाये जाने की जिम्मेदारी संचार एवं सूचना प्रौद्वोगिकी संस्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, शिवपुरी को दी गई थी।
संस्थान द्वारा चयनित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीम ने टीम मैनेजर के.सोलयराज, उप सेनानी/दूरसंचार, टीम कोच उनि/दूरसंचार कौशल कुमार एवं सउिन/दूरसंचार अमित नामदेव के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं प्रथम इवेन्ट कम्प्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता मे हैका/दूरसंचार पीयूष कान्त मिश्रा ने गोल्ड मेडल, द्वितीय इवेन्ट आफिस ऑटोमेशन मे हैका/दूरसंचार हंसराज ने सिल्वर मेडल एवं तृतीय इवेन्ट, जो कि कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग से संबंधित था, हैका/दूरसंचार पंकज कुमार एवं सि/जीडी विनय कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस प्रकार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की कम्प्यूटर अवेयरनेस की टीम ने 01 गोल्ड एवं 03 सिल्वर मेडल प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता की विनर ट्राफी भी आईटीबीपी ने प्राप्त की। विजेता टीम के संस्थान मे आगमन पर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया। संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने माल्यापर्ण एवं पुष्पवर्षा कर उन्हें बधाई दी एवं भव्य स्वागत किया। पहली बार सी एण्ड आईटी इंस्टीट्यूट ने आईटीबीपी के लिए विनर ट्रॉफी हासिल की।
No comments:
Post a Comment