---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 18, 2025

बदरवास के 04 छात्रों होंगे भोपाल में सम्मानित : बीआरसी तोमर


राज्य स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का होगा आयोजन


शिवपुरी/बदरवास- राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड सम्मान समारोह 21 मार्च को भोपाल में आयोजित होगा. पूरे जिले से 07 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए हुआ है जिसमें बदरवास विकासखंड के 04 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. प्रतिभागियों के लिए राज्य स्तरीय ओलंपियाड एवं सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित होगा. सम्मान समारोह में प्रतिभागियों के साथ-साथ मार्गदर्शक एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे.इस आशय के निर्देश संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी कर दिए गए. शिक्षा तथा अन्य  गतिविधियों को लेकर बदरवास विकासखंड नए आयाम हासिल कर रहा है. 

इसी श्रृंखला में 32 छात्रों का चयन जिला स्तर पर सम्मानित होने के लिए किया गया है जिसमें बदरवास विकासखंड से 12 बच्चे चयनित हुए. जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा 21 एवं 22 जनवरी को आयोजित की गई थी. जिसमें जिले की प्रवीण सूची में 12 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था.आज राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए जिले से 07 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें 04 बदरवास विकासखंड के हैँ एवं 02 पोहरी तथा एक कोलारस विकासखंड का है, इनमें 04 बच्चे राज्य स्तरीय आयोजन भोपाल मे सम्मानित होंगें जबकि 12 बच्चे जिला स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होंगें, इनमें शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र से अवनी धाकड़ कक्षा 4, शा. मावि.धामनटूक, महक ओझा कक्षा 5, शा.मावि पीरोठ, लक्ष्मी पाल कक्षा 6, शा.मावि देहरदागणेश, अनुष्का धाकड़ कक्षा 8, शा. मावि.धामनटूक शामिल है, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा बदरवास के सभी चयनित एवं विजयी बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी गई।

 

No comments:

Post a Comment