---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 18, 2025

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिवपुरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पति रघुवीर रावत ने की मुलाकात


शिवपुरी जनपद की पंचायतों में निर्माण कार्यों पर शासन स्तर से लगाई गई रोक को पुन: चालू कराने को लेकर कराया अवगत

शिवपुरी- दिल्ली में क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिवपुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष पति रघुवीर सिंह रावत ने मुलाकात कर जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की समस्याओं से अवगत कराया। बताना होगा कि जनपद अध्यक्ष हेमलता-रघुवीर सिंह रावत से सरपंचों द्वारा पंचायतो में निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी।

जनकारी के अनुसार क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में शिवपुरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पति रघुवीर सिंह रावत ने मुलाकात करते हुए शिवपुरी जनपद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की समस्याओं से अवगत कराया, उन्होंने कहा कि सरपचों द्वारा मुझे ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ग्राम पंचायतों में विगत समय से मनरेगा योजनान्तर्गत खेत सडक निर्माण, पुलिया निर्माण, रपटा निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण एवं सी.सी. निर्माण कार्यों पर शासन स्तर से वर्तमान में रोक लगाई हुई है जिसके पुन: चालू कराने हेतु केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से विनम्र आग्रह है कि जनपद पंचायत शिवपुरी अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में पुन: सभी निर्माण कार्य चालू कराने की कृपा करें, जिससे ग्रामवासिओं को विकास कार्यों का लाभ प्राप्त हो सके साथ ही साथ श्रमिकों को रोजगार श्रजन के अवसर भी प्राप्त हों सके जनपद पंचायत शिवपुरी के समस्त सरपंच एवं ग्रामीणजन आपके सदा आभारी रहेगें। जनपद पंचायत के अध्यक्ष पति रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने हमारी जनपद की पंचायतों के अंतर्गत आने वाली समस्याओं बारीकी से सुना और मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि श्रीमंत इन कार्यों को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराने की कृपा करेंगें।

No comments:

Post a Comment