---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 18, 2025

समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं का प्रथम सम्मान सम्मान समारोह प्रोत्साहन के समान : प्रकाश चंद्र झा



झा/ओझा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

शिवपुरी - ओझा समाज युवा संगठन मध्य प्रदेश के  प्रदेश अध्यक्ष राज ओझा उपाध्यक्ष मनोज कुमार ओझा एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा आयोजित झा/ओझा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी जिले की सभी तहसीलों से कक्षा 10, कक्षा 12 और शासकीय सेवा/विज्ञान/खेल/कल/साहित्य/सेना आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का गौरव बढ़ाने वाले लगभग 150 प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र व् शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रकाशचंद झा ने कहा कि समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं का यह प्रथम सम्मान समारोह अन्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के समान है।

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण कर सरस्वती वंदना के  साथ किया गया। कार्यक्रम में  उपस्थित महंत श्री महेश गिरी (पांच दसनाम जूना अखाड़े महाराज जी) का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र झां वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, मुख्य वक्ता आर डी झा अध्यक्ष अभिभाषक संघ-पिछोर, विशिष्ट अतिथि में हेमंत ओझा जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं कुशल व्यवसाय, प्रदीप झा (प्राचार्य), हरगोविंद झा (रिट आर्मी) उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि में हेमंत ओझा ने अपने प्रबोधन में कहा कि इस संगठन के द्वारा बहुत ही अच्छी पहल है जिसमें समाज का गौरव बढ़ाने वाली इन छुपी हुई प्रतिभाओं को आज मंच पर सम्मानित किया जा रहा है, इन सभी ने अपने अथक परिश्रम और मेहनत व लग्न से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है और जो विद्यार्थी कुछ अंकों से या कुछ कमी से इस बार इस सम्मान को प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, वह इस सम्मान समारोह को देखकर इससे प्रेरणा व प्रोत्साहित होकर और अधिक मेहनत से अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करके कहीं न कही समाज का गौरव बढ़ाएंगे, मंच से सम्मान भी प्राप्त करेंगे। सभी समाज बंधु आपस में मिलजुल कर रहेंगे और सभी ऐसे कार्यक्रमों में अपना अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कर सामाजिक एकता व अखंडता का परिचय देगे।

मुख्य वक्ता आर.डी.झा ने अपने प्रबोधन में कहा कि ओझा समाज युवा संगठन द्वारा शिवपुरी जिले में पहली बार ऐसे किसी सम्मान समारोह का आयोजन होते हुए देख रहा हूं, जो समाज के लिए एक अच्छी पहल है जिसमें समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढ कर उन्हें मंच पर सम्मानित करने का प्रयास कर किया जा रहा हैं जो सम्मान के साथ समाज को एकत्रित करने और आपस में सौहार्द्र मेलजोल का कार्य भी करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश ओझा पूर्व प्राचार्य द्वारा की गई। मंच का संचालन दीप ओझा, भारत ओझा और योगिता झा द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। अतिथियों का शॉल, श्रीफल, माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में दिनेश ओझा, पंकज ओझा, मनोज ओझा, रामगोपाल ओझा, मंगल सिंह ओझा, रविंद्र झा, नंदकिशोर ओझा आदि कार्यकारणी सदस्यों ने अपना अतुलनीय योगदान प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया, साथ ही आसपास के जिले गुना, ग्वालियर, डबरा एवं श्योपुर आदि जिलों से समाज बंधुजन भी पधारे।

No comments:

Post a Comment