---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 23, 2025

महिला समन्वय मातृ शक्ति के तत्वावधान में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


शिवपुरी-
महिला समन्वय मातृ शक्ति ने महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। यह शिविर जैनम मेडिको महल कॉलोनी में आयोजित किया गया था। जिसमें लेजर हेयर रिमूवल अनचाहे बाल लेजर टैटू रिमूवल मशीन का भी उद्घाटन किया गया

महिला समन्वय की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पांडे ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। उन्होंने कहा कि यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ प्रियांशी सिंह राठौड़ उपस्थित रही। जहां उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ऐसे शिविर महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इस शिविर में रेडक्लिफ लैप्स के द्वारा नि:शुल्क जांच की गई और डॉक्टर आनंद राहुरीकर के द्वारा सौंदर्य समस्याएं एवं चर्म रोग चिकित्सा सेवा नि:शुल्क दी गई। 

इसके अलावा, मातृशक्ति महिला समन्वय की डॉ श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती पिंकी गोस्वामी, श्रीमती सुंदरी चौहान, समाजसेवी श्रीमती आरती जैन, एडवोकेट श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती नीलू शिवहरे और जैनम मेडिको के संचालक सन्मति एवं सोना जैन उपस्थित थे। अंत में समाजसेवी आरती जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें उम्मीद है कि यह शिविर महिलाओं के लिए एक उपयोगी और लाभदायक अनुभव होगा। हम सभी सहयोगियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment