शिवपुरी- सामाजिक रूप से गहोई महासभा को संगठित करते हुए सशक्त बनाने के उद्देश्य से आगामी समय में गहोई महासभा की चुनावी प्रक्रिया की जानी है। इसे लेकर गत दिवस पूर्व महासभा अध्यक्ष जुगलकिशोर महतेले एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती माया महतेले का नगर आगमन हुआ। जहां उन्होंने शिवपुरी गहोई समाज का सम्मान किया। पूर्व महासभा अध्यक्ष जुगलकिशोर महतेले सपत्निक जिला मुख्यालय आए और यहां स्थानीय झांसी रोड़ हवाई पट्टी पर समाज के ही पूर्व गहोई समाज एवं समिति अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के निवास पर पहुंचे जहां इनकी आगवानी की गई और सभी के बीच विस्तार के साथ गहोई महासभा चुनावी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से इस बैठक में गहोई महासभा के उत्थान एवं सामाजिक विकास पर सभी समाजजनों ने अपने विचारों के माध्यम से प्रकाश डाला और गहोई महासभा चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक, समाजसेवियों ने इस प्रक्रिया में भाग लेने की बात कही साथ ही बैठक में सक्रिय समाजसेवी धर्मेन्द्र बड़ेरिया ग्वालियर एवं राधेश्याम गुप्ता सेठ मंत्री महासभा, रमेश गुप्ता सेठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा, सुरेश सेठ, मनोज बड़ेरिया, मदन बड़कुल अध्यक्ष गहोई समाज, राजेन्द्र गुप्ता सेठ अध्यक्ष गहोई समाजसेवा समिति, जितेन्द्र गेड़ा, लल्ला बरसैंया, कुशल चौधरी, रामबाबू चौधरी, राजशेखर कंथरिया, प्रशांत बड़ेरिया, मनोज सोनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment